*आज दिनांक -30/12/2019 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित जिला परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री रामवृक्ष महतो की अध्यक्षता में ई- पंचायत के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा प्लान प्लस, प्रिया सॉफ्ट ,एक्शन सॉफ्ट, जियो टैगिंग , पीएफएमएस, 14 एफसी, एलईडी लाइट , जल मीनार एवं आदिवासी विकास समिति इत्यादि चीजों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने संतोषजनक कार्य नहीं पाने पर नाराजगी जताते हुए मार्च 2020 तक जल मीनार के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।*
*ई- पंचायत अंतर्गत प्रिया सॉफ्ट में पीएफएमएस डीएससी के माध्यम से एक सप्ताह में सभी पंचायतों में भुगतान करने का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है।*
*14 वें वित्त आयोग अंतर्गत कार्यकर्ताओं द्वारा ली गई सभी योजनाओं का प्लान प्लस के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 का शत-प्रतिशत प्रविष्टि कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।*
*एक्शन सॉफ्ट के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के क्रियान्वित योजनाओं का एक्शन सॉफ्ट में सत प्रतिशत करने के लिए कहा गया है एवं तत्पश्चात सभी क्रियान्वित योजनाओं का जियो टैगिंग वित्तीय वर्ष 2019- 20 का शत-प्रतिशत करने का भी निर्देश दिया गया है।*
*आदिवासी विकास समिति के द्वारा ली गई टीसीबी योजना के द्वितीय किस्त की राशि सभी प्रखंड समन्वयक को नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला पंचायत राज को भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि द्वितीय किस्त की राशि ससमय उपलब्ध कराई जा सके।*
*डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान के द्वारा मिशन अंतोदय के बारे में बताया गया। साथ ही कार्य करने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।*
*इस अवसर पर जिला परिषद, जामताड़ा डीपीएम श्री राहुल कुमार सिंह, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (पंचायत राज स्वशासन परिषद ), 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत कार्यरत कनीय अभियंता, लेखा लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।*