====================
निजाम खान
जामताड़ा जिला में अन्य राज्यों/शहरों से आए हुए लोगों का लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा युद्धस्तर पर कोरोना वायरस से संक्रमण के संदिग्ध का स्क्रीनिंग किया जा रहा है।
उन व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है एवं आए हुए लोगों के परिवार को जागरूक किया जा रहा है।
इस परिप्रेक्ष्य में आज जामताड़ा जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त प्रतिवेदन निम्न प्रकार से है –
1. जामताड़ा/मिहिजाम/कर्माटांड़ -473
2. कुंडहित / फतेहपुर -35
3. नाला – 46
5.नारायणपुर – 54
नारायणपुर में डॉ अरविंद कुमार दास, जामताड़ा में डॉ अजित कुमार दुबे, डॉ सत्यनारायण, डॉ एसके किस्कू, डॉ दुर्गेश झा, फतेहपुर में डॉ तापस कुमार मंडल, कुंडहित में डॉ दीपशिखा रवानी, नाला में डॉ नादिया नन्द मंडल, डॉ आरके बाबू कर्माटांड़ में डॉ एसके किस्कू, डॉ अजय कुमार, डॉ सत्यनारायण मिहिजाम में डॉ अजय कुमार ने आए हुए लोगों का स्क्रीनिंग किया।
कहते हैं कि चिकित्सक का स्थान इस धरती पर भगवान के बाद दूसरे स्थान पर है और जिस प्रकार चिकित्सक कि टीम अभी कार्य कर रही है ये काबिले तारीफ है।
कोरोना से बचाव टीम में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मी सहित पुलिस कर्मी एवं अन्य के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया तथा कहा कि आप सभी लोगों के प्रयास से कोरोना से जंग को हम जीत लेंगे।
सभी का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने जामताड़ा के नागरिकों का भी धन्यवाद दिया कि वे भी इस मुश्किल की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ हैं। दिशा निर्देश का पालन करते हुए अपने घरों में परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित गांव गांव तक जाकर चिकित्सकों की टीम लगातार जामताड़ा आने वाले नागरिकों को रेस्क्यू कर स्क्रीनिंग कर रही है।