निजाम खान की रिपोर्ट
जामताड़ा: बुधवार को नाला स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में जामताड़ा जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष पंकज झा ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया।मौके पर श्री झा ने लोगों से अपील करते हुए मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया। कहा घर से निकलते समय हमेशा मास्क पहने या नहीं तो नाक व मुंह को स्वच्छ कपड़े से ढक ले।वही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।श्री झा मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की मास्क वितरण का कार्यक्रम माननीय राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर 21 जून से शुरू हुआ है जो अभी लगातार 3 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में यह कार्यक्रम चलेगा। कहा यह कार्यक्रम किया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है।