जामताड़ा एसपी महोदय के क्राइम रीडर श्री उमेश जी ओझा सर को राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से दिल की गहराई से बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया जाता है। श्री ओझा सर राष्ट्र संवाद द्वारा दिया गया इमेज जनता कर्फ्यू के साथ को अपनी डीपी पर लगाएं है।आपको बता दें श्री ओझा सर जाने-माने लेखक,कवि व साहित्यकार है।श्री ओझा सर हिंदी,अंग्रेजी व भोजपुरी भाषाओं में एक से एक बढ़कर कहानी, लघु कथा, हास्य-व्यंग्य, लिख चुके हैं। वे पूर्व में जमशेदपुर में एक दैनिक अखबार के संपादक भी रह चुके हैं। कई बार श्री ओझा सर को उत्कृष्ट कार्य करने पर एसपी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है।