सोनारी हवाई अड्डे के पास रविवार की रात खूंटा डी निवासी 30 वर्षीय राजा नामक युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है राजा की हत्या में 2 लोगों का नाम सामने आया है पुलिस उनके खिलाफ जांच कर रही है उनका नाम संतोष कुमार और लखन कुमार बताया गया है दोनों ही खुटाडीह के रहने वाले हैं पुलिस ने देर रात दोनों के आवास पर छापेमारी की लेकिन दोनों फरार बताए जाते हैं इस संबंध में सोनारी थाना के एसआई उमाशंकर सिंह के बयान पर दोनों के खिलाफ हत्या का एक मामला भी दर्ज कर लिया गया है जानकारी के मुताबिक सुनारी पुलिस की गाड़ी हवाई अड्डे के पास नाला के सामने से गुजर रही थी तभी पुलिस की नजर ना लेने गिरे एक युवक पर पड़ी जो लहूलुहान हालत में था पुलिस ने उसे नाले से निकलवाया और पुलिस वैन पर ही एमजीएम अस्पताल लाया गया उसकी चिकित्सा शुरू की गई लेकिन रात करीब 3:00 बजे उसकी मौत हो गई आरंभिक छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली कि आपसी विवाद के बाद उसके पूर्व परिचित और साथ में ही आ रहे लखन और संतोष ने उसे बुरी तरह मारा नाले में गिरने के बाद उसके सिर पर पत्थर पटक दिया कांड को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से भाग गए पुलिस मामले की छानबीन कर रही
जमशेदपुर के जेल भी कोरोनावायरस के चपेट में आते जा रहे हैं सांची स्थित पुराने जेल में पोस्टेड दो और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए है इसके पहले चार और जवान भी करो ना आपको जीटी पाए गए थे इस तरह साक्षी जेल में पोस्टेड आधा दर्जन जवान कोरोनावायरस चीन के चिकित्सा चल रही है आशंका है कि यह जवान किसी कोरोनावायरस के संसर्ग में आ गए जिसकी वजह से वह भी रोना की चपेट में आ गए दूसरी ओर घाघीडीह सेंट्रल जेल का भी एक जवान को रोना पौ जीटी पाया गया है यह जवान बिहार के सिवान जिले से छुट्टी काट कर वापस लौटा था दोनों ही जिलों में जवानों के कोरोनावायरस ने के बाद दहशत का माहौल है बंदी हो या ड्यूटी पर तैनात संतरी सभी दहशत के साए में है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल काफी सावधानी से किया जा रहा है वही यह भी खबर आ रही है कि गोलमुरी में एक परिवार का व्यक्ति को रोना भी पाया गया है उसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन में 14 दिनों के लिए भेज दिया है जुगसलाई में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जांच के बाद पता चला कि यह व्यक्ति खड़कपुर से लौटा था उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है इस तरह जमशेदपुर में अब तक कुल कोरोनावायरस के 663 केसेस पॉजिटिव सक्रिय पाए गए हैं इनमें से 364 मरीज ठीक होकर वापस लौट चुके हैं जबकि 3 की मौत भी हुई है
खबर सब की!
बीडीओ नागेंद्र तिवारी ने की आत्महत्या
बड़े भाई वीरेंद्र तिवारी ने कहा दूसरों को जिंदगी देने वाला खुद आत्महत्या नहीं कर सकता, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा राज्य सरकार से करेंगे मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग
बीडीओ नागेंद्र तिवारी ने की आत्महत्या
By Reporter on July 13, 2020
जमशेदपुर@naishurruat: रेत माफिया व प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले ईमानदार बीडीओ नागेंद्र तिवारी (उम्र 38) ने आखिर तंग आकर ने रविवार को आत्महत्या कर ली। उनका शव जुगसलाई रेल की पटरी पर मिला। रेल पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर एमजीएम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था उनका अंतिम संस्कार सोमवार को पार्वती घाट मेंं किया जाएगा। वहीँ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि बीडीओ नागेंद्र तिवारी की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग राज्य सरकार से की जाएगी।
मालूम हो कि बीडीओ नगेंद्र तिवारी वर्तमान में देवघर के पालोजोरी प्रखंड में कार्यरत थे। कुछ दिन पहले ही पालोजोरी प्रखंड में उनको शिकायत मिली थी कि मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी हो रही है। उनके निरीक्षण से मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों में इन दिनों नाराज थे। जबकि बीडीओ नागेंद्र तिवारी ने क्लियर कट कह दिया था कि कोई भी गैर कानूनी काम वह होने नहीं देंगे। इसके बाद उन पर दबाव बनाया जा रहा था।उनके बड़े भाई ने बताया कि वह काफी दिनों से प्रशासनिक कार्य प्रणाली से परेशान थे। यह समझ मे नहीं आ रहा है कि नगेन्द्र दूसरों को जिंदगी देने वाला खुद की जान नहीं ले सकता। हमें शक है कि नागेंद्र ने आत्महत्या नहीं की उनका मर्डर हुआ है पुलिस इसकी जांच करें। उन पर रेत माफियाओं का दबाव था 4 साल में कई बार उनका ट्रांसफर हो चुका था। उन्होंने चाईबासा रेत माफियाओं पर अंकुश लगाया तो उनका ट्रांसफर कर दिया गया देवघर पालोजोरी करा दिया गया था।
अपनी ईमानदारी केबल पर काफी लोकप्रिय थे
ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाने जाते थे।वो आम लोगों में काफी लोकप्रिय थे। क्योंकि उन्हों ने रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कारवाई की थी। जब उनका तांतनगर से हुआ तो गांव के लोगो ने नम आँखो से विदा किया। वहां से माफियाओ ने सरकार पर दबाव बनाकर उनका ट्रान्सफर करवा दिया।
बंदूक से खेलने वाले बच्चों को बनाया अफसर
चाईबासा का छोटा सा ब्लॉक तांतनगर में जहां नक्सलियों के बच्चे बंदों से खेला करते थे। वीडियो नागेंद्र तिवारी ने वहां लाइब्रेरी खोलकर बच्चों को खुद ही पढ़ाना शुरू किया नेतरहाट में बच्चों का एडमिशन कराया और कई बच्चों को अफसर बना दिया।
गरीबी के साए में बीता है नागेंद्र का बचपन
साकची जेल चौक मैं बच्चों को पढ़ाया करते थे ट्यूशन
नागेंद्र तिवारी का जन्म जमशेदपुर में ही हुआ है तीन भाई मां बाप और बहन के साथ गरीबी में पले बढ़े नरेंद्र ने कई बच्चों को पढ़ाकर अफसर बना दिया। जेल चौक स्थित बीजेपी नेता कमल उन्हें पानी टंकी के पास एक रूम मुहैया करा दिया था जहां वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे और खुद भी पढ़ा करते थे। ताकि वह अपनी पढ़ाई और अपने भाई बहनों की पढ़ाई पूरी करा सकें।
*जुस्को वेटनरी अस्पताल में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारँगी जी के द्वारा पी.पी.ई. किट दिया गया।*
????जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव रहे मौजूद।
कोरोना महामारी के चलते भारत में #unlock 2 हैं। ऐसे में हमारे *कोरोना योद्धा* अपना जीवन दावं पर लगाकर जनता का सेवा कर रहे हैं। इसलिए हम सबों का भी फर्ज बनता है कि उन सारे योद्धाओं का धयान रखा जाए। जमशेदपुर स्थित जुस्को वेटनरी अस्पताल में झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह युवा नेता *कुणाल षडंगी* के द्वारा जिलाध्यक्ष *गुंजन यादव* जी के संग PPE किट सहित मास्क व सेनिटाइजर का बितरण किया गया।
झारखंड प्रदेश भाजयुमो के निर्देशनुसार बरसोल भाजयुमो मंडल द्वारा अनुमंडल टॉपर छात्रों को किया गया सम्मानित।*
✍️ *पूर्वी सिंहभूम जिला* अंतर्गत बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुरिया गांव के *साथी घटवारी* ने मैट्रिक परीक्षा में 475 (95 %) अंक ला कर अनुमंडल के टॉपर बने है तथा *पूजा पातर* ने 94 % ला कर अपने अनुमंडल का नाम रौशन किया है। दोनों ने मानुषमुरिया हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण की है। इस मेधावी छात्रा से मिलने के लिए आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्देश पर बरसोल मंडल अध्यक्ष अभिजीत दास के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता नें अंगवस्त्र,बेग देकर और मुँह मीठा करवाकर सम्मानित किया और उनके आगे भी पढ़ाई में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया।
मौके पर जयदीप आईच,पूर्णेदु पात्र,अर्जुन पूर्ति,रशु भुइँया,संजय बेरा, विदेश भोल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
बीडीओ की ट्रैक पर शव मिलने से भाजपा जमशेदपुर ने जताया रोष, सीबीआई जांच की मांग की।
■ राज्य में व्यवस्था ध्वस्त, सरकार निकम्मी साबित हो रही: कुणाल षाड़ंगी
सोमवार, जमशेदपुर: देवघर जिले के पालोजोरी में
प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सह अंचालाधिकारी के पद पर कार्यरत नागेंद्र तिवारी की जमशेदपुर में रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। सोमवार सुबह शव की पहचान किये जाने के बाद भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस का दौरा किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेंद्र तिवारी के परिजन मौत को हत्या बता रहे हैं। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि एक ओर जहाँ राज्य में प्रतिदिन आपराधिक घटना के साथ-साथ नक्सली घटना चरम पर है। वहीं, अब प्रदेश में ईमानदार व काबिल प्रशासनिक पदाधिकारी का काम करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। देवघर जिले में ईमानदारी से कार्य कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी लगातार बालू माफिया के खिलाफ आवाज उठाने से निशाने पर थे। लगातार उन्हें परेशान किया गया, और रविवार को उनका शव ट्रैक पर मिला। श्री षाड़ंगी ने घटना पर दुःख जताते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। कहा कि सरकार शीघ्र सीबीआई जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करे। वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि राज्य में जंगलराज का आगमन हो गया है। प्रदेश में निरन्तर हो रही आपराधिक घटनाओं ने साबित कर दिया कि सरकारी सिस्टम ध्वस्त हो गयी है। राज्य में ईमानदारी से काम करने वाले अफ़सरों के साथ कैसा बर्ताव हो रहा है, उनके दर्द कौन सुन रहा है, आज ये बड़ा सवाल बन गया है। राज्य सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में शासन व्यवस्था चरमरा गई है, प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटना राज्य सरकार के निकम्मेपन का सबूत पेश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी नागेंद्र तिवारी के परिजनों के हर कदम में उनके साथ खड़ी है। ज्ञात हो कि पालोजोरी में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ के पद पर कार्यरत नागेंद्र तिवारी कुछ दिनों से अपने भाई सुरेंद्र तिवारी के साथ जमशेदपुर के साकची जेल चौक में रह रहे थे। रविवार को रेलवे ट्रैक पर उनकी लाश मिली।
इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद सिंह, जिला महामंत्री अनिल मोदी मौजूद थे।
कोऑपरेटिव कॉलेज स्थित क्वारेन्टीन सेंटर की अव्यवस्था पर भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने उठाये सवाल, आवश्यक सुधार की माँग
● एक ही हॉल में युवकों और युवतियों को ठहरने का कर दिया गया है प्रबंध
● अव्यवस्था महिला अस्मिता और निज़ता का हनन : कुणाल
जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज में बने क्वारेन्टीन सेंटर की अव्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सवाल उठाये है। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर को-ऑपरेटिव कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा तैयार क्वारेन्टीन सेंटर में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर असहमति जताते हुए डीसी रविशंकर शुल्का से ज़रूरी सुधार का आग्रह किया है। क्वारेन्टीन सेंटर में प्रशासन द्वारा डुमरिया और मुसाबनी की काफ़ी संख्या में युवतियों को ठहराया गया है। एक ही हॉल में युवतियों के संग काफ़ी तादाद में युवक और पुरुषों को भी ठहराया गया है। इसपर चिंता ज़ाहिर करते हुए क्वारेन्टीन सेंटर से कुछ युवतियों ने वीडियो बनाकर इस आशय में पूर्व विधायक और तेज़तर्रार भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से सहयोग का आग्रह किया है। जारी वीडियो में युवतियां अपनी सुरक्षा और अव्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त कर रही हैं। उनके अनुसार को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित क्वारेन्टीन सेंटर के एक ही हॉल में युवक और युवतियों को रहने के लिये विवश किया गया है। वहीं एक ही वॉशरूम है जिसे बारी बारी से लड़के-लड़कियां इस्तेमाल करतें है। असुरक्षा और असहज स्थिति के कारण युवतियां चिंतामुक्त होकर नींद भी पूरा नहीं कर पा रही हैं। इस अव्यवस्था से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस मामले में डीसी रविशंकर शुक्ला के संज्ञान में लाकर अविलंब जरूरी सुधार करने का आग्रह किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह उच्च कोटि की लापरवाही है जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करना प्रासंगिक होगा। कहा कि यह अव्यवस्था युवतियों की अस्मिता और निज़ता पर अतिक्रमण है। पूर्व विधायक की ट्वीट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और लोग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
*● पश्चिमी सिंहभूम जिला में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जिला उपायुक्त के द्वारा लिया गया निर्णय – दूसरे राज्य से आने वाले सभी व्यक्तियों का किया जाएगा जिले में कोरोना जांच*
*● जिले में अपने घर वापस आने/प्रवेश करने से पूर्व नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से करवाएं जांच*
*● निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए की जाएगी कानूनी कार्रवाई*
==========================
*पश्चिमी सिंहभूम जिला आयुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा जानकारी दी गई है कि विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी घोषित किए जाने के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण झारखंड में दिनांक 31 जुलाई तक संपूर्ण तालाबंदी को विस्तारित किया गया है तथा जिसके तहत जिला प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस जिले में दूसरे राज्य से आने वाले सभी व्यक्तियों को कोविड-19 जांच कराना आवश्यक है एवं उसके पश्चात ही वह अपने घर जा सकेंगे, साथ ही उन्हें 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश का अनुपालन करना आवश्यक है ताकि जिला में संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके।*
इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि *इस आशय कि जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर चाईबासा/पोड़ाहाट-चक्रधरपुर/जगन्नाथपुर, जिले के सिविल सर्जन सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर परिषद चाईबासा/चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को भी दी गई है* तथा *आमजनों से अपील करता हूं कि अगर वह देश के किसी अन्य दूसरे राज्य से पश्चिमी सिंहभूम जिला अपने घर वापस आने/प्रवेश करने से पूर्व अनिवार्य रूप से अपना कोरोना जांच निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवा लें, यदि कोई भी व्यक्ति इस निर्देश का अनुपालन नहीं करते हैं तो जिला प्रशासन के द्वारा संबंधित व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।*
अखिल भारत हिंदू महासभा का एक दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज ( सोमवार ) को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला ।
इस दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने किया ।
इस प्रतिनिधिमंडल में श्री पोद्दार के साथ इंजीनियर सुश्री सरस्वती कुमारी सम्मिलित थी ।
इस प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा ।
इस मांग पत्र में मांग की गई है कि घाटशिला ( पूर्वी सिंहभूम ) स्थित संत नंद लाल स्मृति विद्या मंदिर नामक स्कूल की शिक्षिका के द्वारा यू के जी और एल के जी के बच्चों को मोबाइल में ऑनलाइन पढ़ाने के क्रम में शैला परवीन नामक शिक्षिका ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्रगान को याद करने का होमवर्क दिया है ।
इस घटना को लेकर हिंदू महासभा ने अपना भारी क्षोभ प्रकट किया है और इस विद्यालय के प्राचार्य अशफाक एस के मल्लिक एवं शिक्षिका सैफल परवीन या सैला परवीन ( ऐसा कुछ नाम है ) इन दोनों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है ।
मांग पत्र में यह भी मांग की गई है कि इन लोगों से जुड़े तार की पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और इस मामले में सम्मिलित अन्य अनेक लोगों पर भी देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए ।
इस मांग पत्र में यह भी मांग की गई है कि इस प्रकार के स्कूलों का रजिस्ट्रेशन तत्काल रद्द किया जाए ।
श्री पोद्दार ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है कि बच्चों को भारत का राष्ट्रगान तो याद है ही नहीं । वह याद करवाने की जगह पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान किस लिए याद करवाया जा रहा है ।
इनका बहाना है कि हम लोग जनरल नॉलेज पढ़ा रहे हैं जबकि जनरल नॉलेज पढ़ाना है तो पहले अपने देश के राष्ट्रगान को याद करवाइए । उसके बाद राष्ट्रगीत भी याद करवाइए और फिर जनरल नॉलेज के हिसाब से याद करवाना है तो अपने जो मित्र देश हैं उनके राष्ट्रगान को याद करवाइए ।
पाकिस्तान और बांग्लादेश का राष्ट्रगान याद करवाने का मतलब क्या है । ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोग पाकिस्तान के एजेंट के रूप में यहां पर काम कर रहे हैं ।
इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की आवश्यकता है ।
यह जानकारी अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दी गई है ।
स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के महासचिव अखिलेश कुमार चौधरी द्वारा जमशेदपुर साकची स्थित सीतला मंदिर चारदीवारी के समीप पौधा बिक्रेता को लॉक डाउन के कारण कलकत्ता से पौधा नही आ रहा है , जिसके चलते आर्थिक स्थिति खराब के कारण संस्था के तरफ से 25 किलोग्राम चिउड़ा पौधा बिक्रेता नाम – दामोदर शर्मा , तरुण मैथी , सुदीप गिरी, राजकुमार गिरी और सपन गिरी के बीच वितरण किया ।इस आयोजन में संस्था के मंटू चौधरी और मुकेश चौधरी उपस्थित रहे।
*उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी के निर्देश पर जिले में चलाया जा रहा व्यापक जांच अभियान*
*आम जनता की सुरक्षा के मद्देनजर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के चेकिंग में जुटा पुलिस-प्रशासन।*
*उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला* के निर्देशानुसार ज़िले में व्यापक स्तर पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आम जनों को मास्क के प्रति जागरूकता तथा कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु सभी दुकानदारों, आम जनता, सब्ज़ी, फल दुकान आदि में सोशल डिस्टेंसिंग का जांच किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत आज जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकाय के पदाधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया। मास्क नही पहनने वालों को कड़ी हिदायत दी गई तथा दुकानदारों को अनावश्यक दुकान के सामने भीड़ नही लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का सख्त निर्देश दिया गया।
*ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 का संक्रमण, संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने आदि से निकलने वाले ड्रापलेट्स से फैल सकता है। अतः यह ज़रूरी है कि सभी लोग मास्क का उपयोग करें ताकि स्वयं एवं दूसरे को सुरक्षित रख सकें।*
जुगसलाई नगर परिषद, मानगो नगर निगम तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में जांच अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य है कि सभी लोग मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें। चेकिंग के क्रम में दुकानदारों से ख़ुद मास्क लगाने तथा ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री रविन्द्र गगराई द्वारा आज चेपा पुल चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपनी सुरक्षा का उचित ध्यान रखते हुए आगंतुकों के थर्मल स्क्रीनिंग एवं वाहन पास के जांच की बात कही। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को सख्त निर्देश दिया गया कि बिना वाहन पास अंतरराज्यीय आगंतुकों को जिले में इंट्री ना दें। साथ ही सभी को नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करने, मास्क का उपयोग तथा आपस में भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का निर्देश दिया गया।
*तीनों नगर निकाय के विभिन्न वार्डों में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान*
*स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न वार्डों, सार्वजनिक स्थलों पर चल रहा अभियान*
*उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला* के निर्देश के आलोक में आज स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत तीनों नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत नगर निकाय क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल, गली-मोहल्लों आदि में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य किया गया। उक्त अभियान के तहत सड़कों पर झाड़ू लगाया गया, वहीं, कई घरों को सेनीटाइज किया गया, नालों की गंदगी साफ की गई। जिला प्रशासन का प्रयास है कि बरसात पूर्व नालों की समुचित सफाई की जाए ताकि बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या ना आए। उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा का संचालन किया जाना है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खलखो ने आज प्रखंड अंतर्गत कनास पंचायत में शौचालय निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई सबर परिवारों द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मुखिया एवं ग्राम प्रधान के साथ विमर्श कर जल्द ही सबर परिवारों के शौचालय निर्माण में आ रही समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित प्रखंड समन्वयक( एसबीएम-जी) को निर्देश दिया कि गया कि यथाशीघ्र उक्त सबर परिवारों का शौचालय बनाने का कार्य पूर्ण कराएं। इस अवसर पर कनास पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान एवं अन्य उपस्थित थे
*कुणाल षडंगी के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का बितरण किया गया।*
✍️कोरोना जैसे भयंकर आपदा के लिए भारत सरकार द्वारा लागू किया गया *#अनलॉक 2* में, पूर्व विधायक *कुणाल षडंगी* के आह्वान पर, *लक्ष्य – कोई भूखा न रहे* के तहत आज भाजयुमो नेता के तत्वाधान में चाकुलिया पुराना बाजार में जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।
????इस मौके पर भाजयुमो चाकुलिया मंडल अध्यक्ष सुरेश सिंह, बरसोल मंडल अध्यक्ष अभिजीत दास, पूर्णेन्दु पात्र, जयदीप आईच, आज़ाद महतो, जितेन दास एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता भी उपथित हुए।