उत्तम मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— जल संरक्षण व जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरूवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला में जल संरक्षण को लेकर सबों ने अपना – अपना विचार व्यक्त किया तथा विभिन्न आयामों के द्वारा जल के संरक्षण के लिए परामर्श दी | कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से जल संरक्षण एवं जल शक्ति अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न संसाधनों के बारे में बताया गया | इस अवसर पर डीएसपी मनोज कुमार झा ने कहा कि भावी दिनों को देखते हुए यह बहुत ही अच्छी पहल है ,इसमें सबों की भागिदारी सुनिश्चित होनी चाहिए |उन्होंने कहा कि जल प्रकृति का दिया हुआ अनमोल उपहार है ,जिसे संजोकर रखना सबका दायित्व बनता है | उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की |बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने ,” जल है तो कल है अथवा निर्जन थल है “की व्याख्या करते हुए कहा जल के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती ,इस लिए जल का संरक्षण आवश्यक है | उन्होंने जल संरक्षण के विभिन्न आयामों की भी जानकारी दी | कहा कि पर्यावरण के असंतुलीत होने के कारण भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है ,अगर हम इसके प्रति सचेत नहीं होते हैं तो भावी पिढ़ी खतरे में पड़ जाएगी | उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को माननीय प्रधानमंत्री जल संरक्षण को लेकर विभिन्न श्रोतों के निर्माण हेतु श्रमदान करेंगे | वहीं 5 को जल श्रोत व रिचार्ज के स्ट्रक्चर बनाने के लिए सभी को श्रमदान करने की अपील की |इसके अलावे उन्होंने जल संरक्षण को लेकर विभिन्न श्रोतों के निर्माण व संरचनाओं जैसे डीप बोरिंग ,तालाब जीर्णोद्धार ,चेक डैम ,बोरवेल रिचार्ज आदि की जानकारी दी |समाज सेवी समर माजि ने भी कहा कि जल संरक्षण सामाजिक जिम्मेवारी समझकर सबों की भागिदारी होनी चाहिए |रेंजर प्रमोद कुमार ने भी जल रक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले दिनों के लिए अगर हम जल, जंगल ,जमीन की रक्षा नहीं करते हैं तो मानव ही नहीं बल्कि पूरे जीव जंतु सभी का स्तित्व खतरे में पड़ जाएगा | उन्होंने वृक्षारोपण पर विस्तृत प्रकाश डाला | कार्यक्रम को बीस सुत्री अध्यक्ष संतोष भोक्ता ,प्रमुख जियाराम हेम्ब्रम ,बीसीओ जॉन कुमार मरंडी ,बीईओ रायनंद साहु ,विधायक प्रतिनिधि बासुदेव हॉसदा,मुखिया राजा मुर्मू,सुबल सिंह आदि ने भी संबोधीत किया | आज के इस कार्यशाला में थाना प्रभारी सुरजीत प्रसाद सिंह , मुखिया सबिना हॉसदा ,सुकुमार हॉसदा ,रानी सोरेन ,शीलावंती सोरेन ,जिहुमनी मरंडी ,पंचायत समिति सदस्य जितेन राउत ,गुलशन अली ,अमरेन्द्र झा ,अदालत मोहली ,सहायक अभियंता निखील चन्द्र साह ,कनीय अभियंता कुंदन कुमार ,निशांत कुमार ,कैलाश मरंडी के अलावे सभी जनप्रतिनिधि ,किसान मित्र ,पंचायत समिति सदस्य ,स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि,समाजसेवी आदि मौजुद थे |