जरूरतमंदों की सेवा को एएसपी लिमिटेड ने पूर्व विधायक कुणाल को दिया वित्तीय सहयोग
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी द्वारा लॉकडाउन प्रभावित लोगों की सेवा की जा रही है। ग़रीबों के मध्य मोदी आहार वितरण, प्रशासन को सहयोग के तहत फेस कवर, मास्क, ओआरएस, सेनेटाइजर वितरण के अलावे कोरोना वॉरियर्स के लिए ज़रूरी जाँच, पीपीई किट इत्यादि के वितरण को लेकर पूर्व विधायक चर्चाओं में रहे हैं। कोरोना संक्रमण के ख़िलाफ़ आम जनमानस को जागरूक करते हुए लोगों के बीच सेवा भावना को देखते हुए कई लोग स्वेच्छा से मदद को आगे आये हैं। इसी कड़ी में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ‘असिस्टर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड’ ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को पैंतीस हज़ार रुपये का वित्तीय सहयोग किया है। इस राशि का उपयोग कोरोना वॉरियर्स के लिए पीपीई किट और फेस मास्क, सेनेटाइजर के ख़रीद में लाया जायेगा। असिस्टर सर्विस लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से जमशेदपुर में मुलाकात कर उन्हें 35000/- का चेक सौंपा और सेवा मूलक कार्यों की प्रशंसा किया। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सेवा कार्यों के निमित्त स्वेच्छा से वित्तीय सहयोग के लिए कंपनी के प्रति आभार जताया। मौके पर मनोज जगपत और विशाल कुमार मौजूद थे।उक्त जानकारी मुकेश कुमार सोनी ने दी