इकबाल हुसैन
महेशपुर/पाकुड़:जिले के महेशपुर प्रखण्ड में शनिवार को पंचायत जयपुर के मुखिया सनातन हांसदा ने भुईधारा गाँव मे 11 बजे करीब ग्राम सभा कर, मुखिया और जल सहिया के द्वारा जल संचयन के लिए बैठक किया गया ।जिसमें पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल शक्ति का अभियान चलाकर मुखिया ने बारी-बारी से ग्रामीणों को पानी बचाने को लेकर बात कही। साथ ही साथ बरसात के जल को भी किस तरह संचयन करे जो हमे जल संकट से हो रही समस्याओं से निपटा जा सके इसको लेकर कुछ खाश बिंदुओं पर एक्शन प्लान भी तैयार किया गया।मौके पर स्वयं सेवक उर्मिला बीबी , शाहआलम शेख, नासरीन सुल्तान ,वार्ड सदयस्य अनार सेख , रोजीना अदि उपस्थित थे।