संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 10 में 17 फरवरी के समय करीब 11 बजे जमीनी विवाद को लेकर अमरजीत ठाकुर एवं राजेश महतों के बीच दोनों पक्षों ने जमकर मारपीट की।स्व. कुशो ठाकुर के पुत्र अमरजीत ठाकुर ने बताया गया है कि स्व. चरित्र महतों के पुत्र राजेश महतों,समेत छः लोगों ने मेरे सौचालय को तोड़ दिया जिसका विरोध करने पर धमकियां दी।वहीं राजेश महतों ने भी अपने आवेदन में बताया है कि बटोरन ठाकुर के पुत्र मोहन ठाकुर, मोहन ठाकुर के पुत्र कन्हैया ठाकुर, रंजीत ठाकुर, स्व. कुशो ठाकुर के पुत्र अमरजीत ठाकुर, प्रभास ठाकुर के पुत्र बिट्टू ठाकुर,चुरो ठाकुर के पुत्र दिनेश ठाकुर, रंजीत ठाकुर के पुत्र सोनू ठाकुर समेत छह लोगों को अपने एवं अपने भावज के घर को क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया है।इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को दर्ज कर जांच की जा रही है।