जमशेदपुर लॉकडाउन की ओर बढ़ता शहर 15 जगहों पर लगेंगे बैरीकटिंग!
जमशेदपुर में एक बार फिर लॉकडाउन लगने जा रहा है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग किया जा रहा है. पूरे शहर में 15 जगहों पर ब्रैकेटिंग कर शहर को वनवे कर दिया जाएगा. आपको बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. वैसे शहर का वह इलाका जहां ज्यादा भीड़–भाड़ है, या वीआईपी इलाका है, उन क्षेत्रों को ब्रैकेटिंग किया जा रहा है. ब्रैकेटिंग से यह साफ जाहिर होता है कि एक अगस्त से शहर में लॉक डाउन लग सकता है. हालांकि शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 1600 पार कर चुका है और यही हाल रहा अगले दो दिनों में दो हज़ार तक हो जाएगा.