निजाम खान
*जनता कर्फ्यू के दौरान अभी तक लोग संयम बरते हुए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं इसके लिए लोग धन्यवाद के पात्र हैं:-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
कोरोना को हराने में जूटे योद्धा मुस्तैदी से अपने अपने मोर्चे पर डटे हैं:- उपायुक्त जामताड़ा
फिलहाल संयम बरता जा रहा है लेकिन 9:00 बजे के बाद भी घरों से नहीं निकल कर लोग संयम का परिचय दें:-उपायुक्त जामताड़ा
लोग वायरस के गंभीरता को समझते हुए आत्मसाध कर अपने अपने घरों में है:- उपायुक्त जामताड़ा
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दूसरे राज्यों में काम करने गए मजदूर अब अपने शहर आ रहे हैं जिसे उपायुक्त जामताड़ा के आदेशानुसार जामताड़ा चिकित्सकों के द्वारा रेलवे स्टेशनों/बस स्टेशनों में ही स्क्रीनिंग किया जा रहा है साथ ही लोगों को कोरोना वायरस संबंधित जानकारी दी जा रही है एवं जागरूक भी किया जा रहा है।
उपायुक्त जामताड़ा के आदेशानुसार दूसरे राज्यों से जामताड़ा जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच/ आवश्यक कार्रवाई के उपरांत ही जिले में प्रवेश करने दी जा रही है। साथ ही चेक नाका में पुलिस बल स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति किया गया है।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना वायरस को आगे फैलने से रोकने का हर संभव प्रयास करना होगा। जिसके लिए सभी की सहभागिता की जरूरत है। अगर एक भी व्यक्ति के कारण कोरोना वायरस आगे फैलता है तो सभी को उसका नुकसान भुगतना पड़ेगा। वर्तमान समय में सबको मिलकर एक दूसरे की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए काम करना होगा। अगर कहीं भी ढील रह गई तो सबके लिए खतरा संभव है। सभी लोग मिलकर अपने घरों में ही रहे जिससे जनता कर्फ्यू का शत प्रतिशत पालन हो पाएगा। बिना वजह के घरों से ना निकले और ऐसा करने हेतु दूसरों को भी प्रेरित करें यह बेहद सतर्क रहने का समय है और इसी में हम सभी की बेहतरी है।