संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय।
जदयू की प्रखंड इकाई ने सोमवार को भवानंदपुर में कर्पूरी जयंती मनाई गई।इसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कौशल राय ने की। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों और वंचितों के सच्चे नेता थे।बिहार के दलित,पिछड़ों और अल्पसंख्यक लोगों के उत्थान में उनका बड़ा योगदान हैं।कर्पूरी ने सदा जनकल्याण के लिए काम किया। जिला कमेटी के डॉ एहतेशामुल हक अंसारी ने कहा कि कर्पूरी समाजवादी नेता थे।उनके द्वारा किए गए काम को लोग आज भी सम्मान के साथ याद करते हैं।इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पार्टी की ओर से भवानंदपुर के नवनिर्वाचित मुखिया दीपक कुमार का अभिनन्दन भी किया गया।मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी,निवर्तमान युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौरसिया,अमित राय,उपेंद्र महतो,निरंजन महतो, फूलचंद यादव,रुदल महतों, रामावतार शर्मा,दुखमोचन दास,नाथो दास,बालचन्द मल्लिक,उपेंद्र पासवान,भारती देवी,नीलम देवी,अजय महतो,हरेराम पंडित,अशोक महतो,राम शरण साह,बंगाली साह आदि थे।