युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला/जामताड़ा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नाला सुनील कुमार प्रजापति
के खबर के अनुसार।
आलोक दास, 26 वर्ष,पिता नदियानन्द दास,ग्राम- हथियापाथर, पंचायत- पाकुड़िया,नाला प्रखण्ड। जामताड़ा।
चेन्नई में मजदुर का काम करता था,चेन्नई से बिमार
अपना घर हेथियापाथर लोट आए,सर्दी,खासी,झिके, बुखार,गले में दर्द आदि लक्षण पाया गया है,
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नाला ने सूचना पाते ही नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पिड़िता के घर एक डक्टर के टिम भेज दिया गया।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया यदि सही लक्षण पाया जाता है तो मरीज को आईसोलेशन वार्ड में जांच के लिए भेजा जाएगा।