युद्ध पति खां की रिपोर्ट
वर्तमान समय में दिन प्रतिदिन गर्मी का प्रोकोप बढ़ते जा रहा है।
प्राय: देखा जा रहा है कि हर गांव और मौहल्ले में पीने के पानी का अभाव बड़ते चला है।
कई ऐसे जगह भी है जहां एक चापाकल के भरोसे एक सौ परिवारों को निर्भर करना पड़ता है।
गांव गोदापियाल,जो मौरबासा पंचायत-में पड़ता है।पोष्ट-देवजोर,थाना- नाला।
गाव मे कोई चापाकल खराब होकर पड़ा हुआ है।
किसी चापाकल में चैन खराव तो किसी में पाईव का खरावी तो इसके चलते पानी नही निकल रहा है।
ग्रामीणों ने विभाग से जल्दी चापाकल मरम्मत की मांग की है।