दोनो आरोपी से की जा रही है पूछताछ
भगवानपुर ,बेगूसराय : तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के तेयाय पाठक टोला में अपने ही किरीब 11 वर्षीय भतीजी को कन्या भोज के नाम पर ले जाकर मुजफ्फरपुर चतर्भुज स्थान में बेच लेने का मामला प्रकाश में आया है । इस संबंध में तेयाय पाठक टोला निवासी पंकज कुमार पाठक ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि मेरा भाई प्रियांशु कुमार पाठक 25 जून को मेरे घर आया मेरी 11वर्षीय पुत्री को कन्या भोज की बात कह कर उसे 3 बजे साम में बहला-फुसलाकर घर से गढ़हरा ले गया जब रात 9:00 बजे तक मेरी बेटी घर वापस नहीं आई तो मैं खोजबीन पूछताछ किया तो मेरा भाई प्रियांशु पाठक ने बताया कि कन्या भोज खिलाकर जब हम स्कूटर पर लेकर घर लौट रहे थे तो रात में ही तेघरा रेलवे ढाला के पास स्कूटर पंचर हो गया तब उसको ऑटो रिक्शा पर बैठा कर करीब साम 7:बजे घर वापस छोड़ दिए थे। पर इस बात से मेरा मन नहीं माना क्योंकि मेरा भाई प्रियांशु पाठक गलत लोगों के संगत में रहता है और गलत काम भी करता है। इधर उधर से पता करने पर पता चला कि मेरी बेटी को मुजफ्फरपुर चतुर्भुज स्थान में बेच दिया है वही आवेदन मिलते ही थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने तत्परता दिखाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर चतुर्भुज स्थान में छापेमारी कर पंकज कुमार पाठक के 11 वर्षीय नाबालिक बेटी को बरामद कर लिया साथ ही इस घटना में संलिप्त मुजफ्फरपुर चतुर्भुज स्थान की यासमीन एवं पंकज कुमार पाठक के भाई प्रवीण कुमार पाठक को गिरफ्तार कर लिया दोनों से पूछताछ की जारी है ।