*तीन धर्मों के आस्था का केंद्र पावन चतरा की धरा ईटखोरी में तीन दिवसीय राजकीय ईटखोरी महोत्सव -2020 का उद्घाटन*
*====================*
*चतरा के विकास को प्राथमिकता मिले :- सत्यानन्द भोगता*
*=================================*
*इटखोरी/चतरा
==================
साढ़े तीन करोड़ जनता के आश,युवाओं के दिलों के धड़कन, युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का इटखोरी महोत्सव में हार्दिक अभिनंदन है। झारखण्ड की धरा में सिर्फ खनिज ही नहीं, बल्कि यह धर्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है। यहां के धार्मिक स्थलों में इतिहास की कई कहानियां छिपी हैं। झारखण्ड की परंपरागत व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक विरासत के साथ अलग पहचान है।