कुंडहित -गोमांस तस्करी करने वाले तीन व्यक्ति को गिरफ्तार।
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित/जामताड़ा: गौ मांस तस्करी करने वाले तीन व्यक्ति को हुआ गिरफ्तार कुंडहित प्रखंड के भेलूवा गांव में सुबह 8:30 बजे दो लड़के बाइक लेकर गौ मांस बेचने आया था ग्रामीणों ने देखा और अपने गांव के चौकीदार को सूचित किया और चौकीदार ने थाना में जानकारी दी जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और एक फरार हो गए ।फरार आरोपी का नाम मजरुदीन खान बताया जा रहा है।आरोपियों का नाम सनाउल खान उम्र 20 वर्ष ग्राम पंचकुड़ी , नवदीप बेसरा उम्र 35 वर्ष ग्राम भेलवा सुजीत मुर्मू उम्र 25वर्ष ग्राम भेलवा के निवासी हैं । आरपीओ को थाना से कांड संख्या 15 23 -3 -2020 धारा 295 ए / 290 भ०द० वी० और गौ पशु अत्याचार आधी-12 लगाया गया
https://youtu.be/W4GYJDj8eHI
*Please watch,like,share and subscribe R samvad YouTube channel*