- गिरदा पुलिस ने हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया
बानो: गिरदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में मसीह गुड़िया 23 व माइकल गुड़िया 24 सौदा ऊपर टोली निवासी हैं. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस,एक बाइक बरामद किया है. पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली की हुरदा क्षेत्र में दो युवक संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे हैं. इस बात की जानकारी बानो थाना प्रभारी ने गिर्दा ओपी प्रभारी शैलेंद्र कुमार को दी
.शैलेंद्र कुमार ने घाट बाजार के समीप एक घर के सामने एक बाइक जेएच जीऱो 6के 4862 में दो युवकों को देखा. पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे. पुलिस ने लगभग 50 मीटर दुर्गा खदेड़ कर दोनों युवकों को पकड़ा पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली. तलाशी में मसीह गुड़िया के पास एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया. वहीं माइकल गुड़िया के पास एक 12 बोर का गोली बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मालूम हो कि बानो प्रखंड के घाट बाजार हाटिगहोड़े क्षेत्र में दोनों युवक कई घटना को अंजाम दिए हैं.पुलिस ने बताया कि घाट बाजार से एक घर से बिना पैसा दिए डरा धमका कर खस्सी लेकर चले गए थे.वहीं लोगों को डराधमका कर घरों के सामान ले जाते थे.उक्त युवकों की तलाश काफी दिनों से थी.इस संबंध में बानो थाना में कान संख्या 52 /19 आर्म्स एक्ट के तहत दोनों अपराधियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है.