रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। स्थानीय विधायक भारत भूषण मंडल ने प्रखंड के पुनर्वासित मोगलाहा महादलित टोले में समाजसेवियों द्वारा संचालित निः शुल्क प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महादलित सामाजिक कार्यकर्ता मूर्ति देवी मल्लिक को पाग, दुपट्टा तथा फूल माला से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मात्र शिक्षित होकर ही महादलित वर्ग आगे बढ़ सकता है। जब तक इस वर्ग में शिक्षा प्राप्त करने की ललक नहीं जागेगी तब तक इस वर्ग के लोगो का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि महादलितों के लिए खोले गए सरकारी स्कूल को इस बस्ती में फिर से संचालित किया जाना चाहिए। उन्होंने अपना कीमती समय देकर महादलित बच्चो को पढ़ाने के लिए समाजसेवी उमेश घोष और मैथिली साहित्यकार डा महेंद्र नारायण राम की सराहना की।