✍निजाम खान
*गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर की गई बैठक*
आज दिनांक -18/01/2020 को जामताड़ा जिला के समाहरणालय के सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2020 की तैयारी के संबंध में बैठक की गई। जिसमें झांकी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यालयों , कार्यालयों एवं संस्थाओं के द्वारा किस विषय पर झांकी प्रस्तुत की जाएगी उसकी सूची तैयार की गई। आवसीय विद्यालय ,दुलाडीह,सर्व शिक्षा अभियान, जामताड़ा ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,सावित्री डीएवी पब्लिक स्कूल, डीआरडीए , समाज कल्याण विभाग तथा आईटीडीए कार्यालय, पीएसडी, वन विभाग ,आत्मा कार्यालय, आबकारी विभाग, केंद्रीय विद्यालय, सिदू- कान्हू अल्पसंख्यक विकास समिति, पियालासोला, जवाहर नवोदय विद्यालय ,जामताड़ा ,आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग, जेएसएलपीएस ,जीटीडीएस, जिला परिवहन पदाधिकारी, एवं जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट एवं गाइड झांकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस झांकी कार्यक्रम के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा आवश्यकता अनुसार वाहन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उप विकास आयुक्त ने जल्द रंगाई एवं पुताई का कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर पंचायत की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। दिनांक- 22/01/2020 से पूर्व नगर पंचायत के आस- पास की जगह, मूर्तियां आदि की साफ- सफाई का काम पूरा करने निर्देश दिया गया। साथ ही यह बताया गया कि 21 जनवरी से 24 जनवरी 2020 तक गणतंत्र की तैयारी को लेकर विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 9:00 पर पूर्वाह्न से गांधी मैदान, जामताड़ा में पैरेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। 26 जनवरी को जेबीसी+2 उच्च विद्यालय, जामताड़ा में 6:00 बजे संध्या से स्कूली बच्चों एवं जिले के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बैठक का उद्देश्य था कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का आयोजन बहुत ही अच्छे से संपन्न हो और सभी तैयारियां ससमय पूर्ण हो सके। इस मौके पर एसडीओ श्री सुधीर कुमार , डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, सीएस श्रीमति आशा एक्का, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा , जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला कल्याण पदाधिकारी , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं विभिन्न विभाग के कर्मी उपस्थित थे।