खोदावंदपुर: सीएचसी में दो बूंद दवा पिलाकर पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ
खोदावंदपुर/बेगूसराय. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर परिसर में रविवार को पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार सिंह ने बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पोलियो दवा के अलावे बच्चों के नियमित टीकाकरण को लेकर भी उन्हें जागरूक किया.तथा कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है. आपलोग आपस में शारीरीक दूरी का पालन अवश्य करें, अनिवार्य रुप से मास्क का उपयोग करें. अपने घरों एवं आस- पड़ोस को स्वच्छ रखें. खोदावंदपुर क्षेत्र के किसी भी लोगों को अगर कोरोना लक्ष्मण दिखाई देता है तो उसे अविलंब सीएचसी में मुफ्त कोरोना जांच करवा लें. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, एएनएम प्रमिला कुमारी, मालती कुमारी, अमोला कुमारी, फूलकुमारी सहित अनेेेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
सीएचसी में बच्चों को पोलियो का दवा पिलाते प्रभारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी