खोदावंदपुर: दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर किया विचार विमर्श
खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव में दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर बैठक सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन पासवान उर्फ राजेन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर मां दुर्गा पूजा समिति तारा बरियारपुर के अध्यक्ष राधा प्रसाद रमण ने उपस्थित सदस्यों को कहा कि इस बार कोरोना महामारी एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए सादगी माहौल में पूजा मनाने की बात कहीं. वहीं कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा सभी सदस्यों को एकजुट होकर शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने की अपील की. मौके पर सुरेश चौधरी, रविशंकर गुप्ता, अमरजीत कुमार, गोपाल गुप्ता, विजय कुमार, मुन्ना साह, राजेश कुमार, संतोष कुमार, सचिन कुमार, वर्मा पासवान, कुुंंदन कुमार सहित अनेक सदस्यगण मौजूद थे.
खोदावंदपुर: दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर किया विचार विमर्श
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल