फोटो— दुकान में सामग्रियों की गुणवत्ता जाँच करते फुड सेफ्टी ऑफिसर एवं जाँच टिम।
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा)— फुड सेफ्टी ऑफिसर चिराग गाडी एवं टिम द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुकान प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण की गई |इस क्रम में टिम द्वारा छापामारी की सुचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कम्प मच गई | प्राय: दुकानों की सटर लगी देखी गई |विदित हो कि खाद्ध सुरक्षा पदाधिकारी श्री गाडी एवं टीम के द्वारा नाला बाजार मछली पट्टी में स्थित साधु होटल एवं कमलिका सेल्स की जाँच की गई | कमलिका सेल्स में सरसों का तेल जो लुज कन्टेनर में बेचा जा रहा था ,उसे सैम्पल के रूप में लिया गया | वहीं साधु होटल में भी कई सामग्री की जाँच हेतु सैम्पल ली गई | फुड सेफ्टी ऑफिसर चिराज गाडी ने बताया कि सैम्पल जाँचोपरांत रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी |उन्होंने बताया कि प्रत्येक दुकान प्रतिष्ठान जिनका 12 लाख के उपर कारबार है उन्हें लाईसेंस बनानी पड़ती है वहीं जिनका उससे कम छोटे मोटे दुकान उन्हें भी रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है | कहा कि जिले में प्रखंड में कुल 180 पंजिकृत दुकान है |आज के इस निरीक्षण में जिला प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार किस्कु ,नाला प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ० नदियानंद मंडल,तापस कुमार सर्खेल सहित स्थानीय अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजुद थे |