शिलान्यास करते जिप सदस्या सुभद्रा बावरी व अन्य।
कुंडहित/जामताड़ा:सोमवार को विक्रमपुर स्थित मदरसा परिसर में जिला परिषद मद से सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया गया।वही खजुरी बस स्टैंड में सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास क्या गया।सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य सुभद्रा बावरी ने नारियल फोड़कर कर किया।मौके पर जिप सदस्या सुभद्रा बावरी ने कहा कि 6 लाख 80 हजार की लागत से किया जा रहा है।दोनों सामुदायिक शौचालय 6 यूनिट का बनाया जाना है।कहा कि इस तरह की खजूरी के ग्रामीण तथा विक्रमपुर के ग्रामीणों ने मांग की थी कि शौचालय का निर्माण हो। जिसको देखते हुए यह पहल की गयी,जो आज सफलता मिली।कहा कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो जाने से मदरसे के छात्र को समस्या से निजात मिलेगी वही यात्रियों को भी विभिन्न प्रकार की समस्या से निजात मिलेगी।मौके पर गुलाम मुस्तफा उर्फ गुड्डू, हाफिज व कारी अहमद अली रिजवी, अब्दुल हलीम ,गौरक सिंह, अनुप सिंह, कैलाश सिंह, अमीम खान शकीब खान आदि मौजूद थे।