*पश्चिमी सिंहभूम जिला में कोरोना से प्रथम संक्रमित व्यक्ति की दो बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर से आज डिस्चार्ज किया गया*
*कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पूर्ण स्वस्थ होने पर उपायुक्त और उच्चाधिकारियों ने तालियों के साथ किया स्वागत*
*सभी चिकित्सा कर्मी एवं चिकित्सक कोरोना वारियर के रूप में मरीजों की सेवा करते हुए उनका इलाज कर रहे हैं*
*जिले के कोरोना संक्रमित अन्य व्यक्ति भी शीघ्र स्वस्थ होकर हमारे बीच होंगे*
=========================
आज पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया प्रथम व्यक्ति को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के उपरांत कोविड-19 समर्पित रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर से डिस्चार्ज किया गया है। पीड़ित व्यक्ति के डिस्चार्ज होने के अवसर पर अस्पताल परिसर में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत माहथा, सिविल सर्जन श्री ओम प्रकाश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल, चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम नारायण सिंह,डॉ संजय कुजुर, नजारत प्रभारी श्री रवि कुमार उपस्थित रहे। पीड़ित व्यक्ति को डिस्चार्ज होने के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक सूखा राशन पैकेट तथा दैनिक उपभोग सामग्री देकर विदा किया गया।
उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने कहा कि जिला वासियों के लिए एक और खुशखबरी है कि जिला में जो कोरोना आउटब्रेक हुआ और कोरोना पॉजिटिव का जिले में जो पहला मामला सामने आया था उस व्यक्ति को पूर्णतः स्वस्थ होने के उपरांत उनके घर के लिए रवाना किया गया है। पूर्ण स्वस्थ होने के बाद दो बार उनकी जांच कराई गई, दोनों बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज उनको घर के लिए रवाना किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि मैं उम्मीद करूंगा कि कोविड-19 समर्पित चक्रधरपुर अस्पताल में जितने भी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है वह भी शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घरों को जाएं। उपायुक्त ने कहा कि इलाजरत अन्य कोरोना संक्रमित मरीजों में से सभी एसिंप्टोमेटिक हैं। डॉक्टरों की टीम काफ़ी मेहनत कर रही है। अपने कर्तव्य पर अडिग सभी डॉक्टर्स को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। सभी चिकित्सा कर्मी एवं चिकित्सक कोरोना वारियर के रूप में मरीजों की सेवा करते हुए उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों की मेहनत के कारण हम उम्मीद करेंगे कि जितने भी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, सभी जल्द स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच में आएं।
*कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:*
————————————————–
*डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर- 1950 / 100*
————————————————–
*राज्य कॉल सेंटर- 181 / (0651)2261368*
=========================