निजाम खान
कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ एकदम ना फैलाएं साथ ही गलत पैनिक फैलाने से बचे:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)
आज दिनांक 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू जो कि स्वतः लागू किया गया है तथा यह रात्रि 09 बजे तक समाप्त हो जाएगा।
यह संभावना है कि उक्त अवधि के समाप्ति के बाद कुछ व्यक्तियों के द्वारा कोई भी कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं अथवा लोग घरों से बाहर निकल कर भुम सकते हैं, जो कि पूर्णतः अवांछनीय होगा।
इस परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने आदेश जारी कर कहा कि आज रात्रि 09 बजे के पश्चात भी दिन में व्यवस्था कायम रहे। इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा इस संबंध में प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कहा गया है कि रात्रि 9:00 बजे के बाद भी अनावश्यक भीड़-भाड़ ना करें।
130 करोड़ जनता के सुरक्षा उनके स्वास्थ्य के लिए सामूहिक लड़ाई है इस लड़ाई को लड़ना पड़ेगा और कोरोना वायरस के श्रृंखला को तोड़ना होगा।
जागरूकता इस वायरस का सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है। बचाव के लिए ही सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है।
आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें बार बार हाथ धोने और अन्य जो सुझाव दिए गए हैं इसे ध्यान में रखें। हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करते हुए राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करें।
उपायुक्त जामताड़ा ने सभी लोगों से अपील किया है कि अनावश्यक यात्रा ना करें रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों, प्लेटफॉर्म के अधिक इस्तेमाल से बचें।
जनभागीदारी से ही कोरोना वायरस पर काबू पाने में सफल होंगे:- उपायुक्त जामताड़ा
*राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में*
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आज रात्रि 09 बजे के बाद भी प्रातः 05 बजे तक अपने अपने घरों से ना निकलें ताकि कोरोना वायरस के प्रसार श्रृंखला को तोड़ा जा सके। अपनी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की मदद करें।