निजाम खान
*■ कोरोना वायरस के रोकथाम व बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच हेतु बनायें गए हैं चेकिंग प्वाइंटः- उपायुक्त….*
==================
कोरोना वायरस के रोकथाम व आम जनमानस के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार देवघर जिला अंतर्गत सभी सीमावर्ती ईलाकों पर 6 चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है। कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम एवं संदिग्ध मरीज की पहचान हेतु वाहन चेकिंग की व्यवस्था व देवघर शहर में प्रवेश के पूर्व आने वाले वाहनों में यात्रियों की जांच हेतु दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मेडिकल टीम, चिकित्सा पदाधिकारी एवं पारा मेडिकल टीम के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है, जो दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से यात्रियों की जांच कर ही शहर में प्रवेश करने की अनुमति देंगे।
*जांच हेतु शहर के निम्नलिखित जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाये गए हैं। साथ हीं संबंधित टीम की प्रतिनियुक्ति निम्न प्रकार से की जाती है…..*
■ अंधरीगादर पिकेट में डाॅ0 देव प्रसाद, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, देवघर व परि0पु0अ0नि0 सहबिर उरांव, जसीडीह थाना के साथ 4 पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गयी है।
■ पुनासी पिकेट में श्री राजेश कुमार, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, देवघर के साथ स0अ0नि0 अमेरिका राम, जसीडीह थाना के साथ 4 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
■ चौपा मोड़ में श्री सत्येन्द्र कुमार कनीय अभियंता, मोहनपुर व स0अ0नि0 बलदेव यादव, मोहनपुर थाना के साथ 4 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
■ दर्दमारा में श्री मणिकांत सिंह, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, देवघर व स0अ0नि0 सारदा नन्द प्रसाद, रिखया थाना के साथ 4 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
■ बुढ़ई में श्री लग्नदेव प्रसाद, कनीय अभियंता, देवीपुर प्रखण्ड व स0अ0नि0 ओम प्रकाश, बुढ़ई थाना के साथ 4 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
■ पाण्डे दुकान में श्री प्रवीण कुमार सिंह, कनीय अभियंता, ग्रा0कार्य0, मोहनपुर व स0अ0नि0 धनंजय सिंह, कुण्डा थाना के साथ 4 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।