नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,884 नये मामले सामने आए हैं, वहीं 671 वहीं लोगों की मौत हो गई है.हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण से 17,994 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,38,716 हो चुकी है. वहीं फिलहाल एक्टिव केस 3,58,692 हैं. हालांकि 6,53,750 लोग कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 26,273 लोगों की मौत हो गई है.आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1919 नये मामले सामने आये हैं जबकि 38 और लोग की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकडा शु्क्रवार को 1084 पहुंच गया.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 1919 मामले बीते 24 घंटे में सामने आये हैं जबकि 38 मौतों के साथ कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढकर 1084 हो गयी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 45, 363 मामले हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 16, 445 है. उन्होंने बताया कि 27, 634 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं.