जामताड़ा: सोमवार को भाई-बहन के रिश्तो का पावन पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!बहनों ने कोरोना काल को देखते हुए सावधानी पूर्वक पर्व मनाया एवं अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस मौके पर भाइयों ने बहन के आजीवन रक्षा के साथ-साथ देश और दुनिया से कोरोना संक्रमण जल्द से जल्द खत्म हो इसकी कामना भी की ।पूरे जामताड़ा जिले में बहनों ने चाइनीस राखियों का बहिष्कार कर होममेड राखियों का उपयोग किया एवं घरेलू सामग्रियों के माध्यम से राखियां बनाई । राखी अपने भाइयों की कलाई पर बांधा और उसकी लंबी उम्र की कामना की । इसके साथ ही जामताड़ा जिले में बहनों ने हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया । हालांकि जिनकी बहने भाइयों से दूर थे वे लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर रक्षा बंधन खुशियों का पर्व मनाया एवं बड़ों ने छोटों को आशीर्वाद दिया!