कोयाबाद आदिवासी गांव में नहीं हो सका पीसीसी सड़क का निर्माण
कुंडहित/जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के नगरी पंचायत अंतर्गत कोयाबाद गांव में आज तक पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है।जिससे आम जनता को आवाजाही करने में भारी से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव में लगभग 25 घर है।गांव बाहुल्य आदिवासी गांव है।ग्रामीण जय धन मुर्मू, कमली टूडू ,संदीप मुर्मू, मुखी मुर्मू आदि ने कहा कि गांव का मुख्य गली का कुछ हिस्सा जमाबंदी है तो कुछ हिस्सा मुख्य गली का है। जमाबंदी रहने की वजह से पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है ।ग्रामीणों ने कहा मुख्य गली में आवाजाही करने से लोगों को कभी ठोकरे खाने पड़ती है। जिससे लोग गिरकर घायल भी हो जाते हैं। कहा वर्षा के दिनों में और भी गली में आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है।कीचड़युक्त सड़क से चलना नामुमकिन हो जाता है।ग्रामीणों ने कुंडहित बीडीओ से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।