जमशेदपुर: शहर के केबुल ब्वॉयज़ क्लब द्वारालद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविवार को न्यू केबुल टाउन में क्लब के सदस्यों ने शहीद हुए भारतीय जवानों के चित्रों एवं भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने चीनी उत्पाद के पूर्ण बहिष्कार एवं स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया। क्लब के अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि हमें भारत माता के ऐसे वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। आज प्रत्येक भारतवासी की आंखें नम है। चीन को करारा जवाब देने का वक्त आ गया है। महासचिव शिवशंकर सिंह ने कहा कि देश की अखंडता एवं संप्रभुता के अमर दीप की तरह वीर जवान सदैव देशवासियों के मन में प्रज्ज्वलित रहेंगे। उनकी शौर्य गाथा युवाओं एवं देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महासचिव शिवशंकर सिंह, बिपिन झा, भगवती सिंह, विनय तिवारी, कल्याण शाही, संजय सिंह, राजेश सिंह, सोनू चौधरी, राकेश सिंह, आशुतोष झा, बंटी सिंह, प्रेम झा, राजीव सिंह, संतोष झा, राजू सिंह, पप्पू कुमार, रोहित सिंह, पीयूष ईशु, राहुल सिंह तोमर, सुभाशीष झा, सोनू कुमार, देबाशीष झा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।