नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार 27 अक्टूबर को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत 18 और आतंकियों की लिस्ट जारी कर दी. इनमें पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन और भटकल बंधु (रियाज और इकबाल) शामिल हैं. लिस्ट में शामिल सभी आतंकवादी पाकिस्तान में छिपे बैठे हैं.
इनमें शामिल हैं साजिद मीर (लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य योजनाकारों में से एक), युसूफ मुजम्मिल (26/11 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपियों में से एक लश्कर का आतंकी), अब्दुर रहमान मक्की (लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के बहनोई), इब्राहिम अतहर और यूसुफ अजहर (1999 में इंडियन एयरलाइंस के एलसी -814 अपहरण में शामिल थे), टाइगर मेमन (1993 के मुंबई विस्फोटों में एक प्रमुख साजिशकर्ता और छोटा शकील (अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी).
यह है पूरी सूची
साजिद मीर उर्फ साजिद मजीद उर्फ इब्राहिम शाह उर्फ मुहम्मद वसीम
यूसुफ मुज़म्मिल उर्फ अहमद भाई उर्फ यूसुफ मुज़म्मिल बट उर्फ हुरिरा भाई
अब्दुर रहमान मक्की उर्फ अब्दुल रहमान मक्की
शाहिद महमूद उर्फ शाहिद महमूद रहमतुल्लाह
फरहतुल्लाह ग़ोरी उर्फ अबू सूफिय़ान उर्फ सरदार साहब
अब्दुल रऊफ असगर उर्फ मौलाना मुफ्ती रऊफ असगर
इब्राहिम अतहर उर्फ अहमद अलीमोहद अली शेख उर्फ जावेद अमजद सिद्दीकी उर्फ ए.ए. शेख
यूसुफ अजहर उर्फ अजहर यूसुफ उर्फ मो. सलीम
शाहिद लतीफ उर्फ छोटा शाहिद भाई उर्फ नूर अल दिन
सैयद मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन उर्फ पीर साहब
गुलाम नबी खान उर्फ अमीर खान उर्फ सैफुल्ला खालिद उर खालिद सैफुल्लाह ञ्च
जवाद ञ्च हंद
जफर हुसैन भट उर्फ खुर्शीद उर्फ खुर्शीद इब्राहिम
रियाज़ इस्माइल शाहबंदरी उर्फ शाह रियाज़ अहमद उर्फ रियाज़ भटकल
एमडी इकबाल उर्फ शबदरी मोहम्मद इकबाल उर्फ इकबाल भटकल
शेख शकील उर्फ छोटा शकील
मोहम्मद अनीस शेख
इब्राहिम मेमन उर्फ टाइगर मेमन उर्फ मुश्ताक उर्फ सिकंदर उर्फ इब्राहिम अब्दुल रजाक मेमन उर्फ मुस्तफा उर्फ इस्माइल
जावेद चिकना उर्फ जावेद दाऊद दर्जी