कुंडहित/जामताड़ा
रिपोर्ट-मोहन मंडल
शिर्षक-कुंडहित प्रखंड के
सरकारी एबं गैर सरकारी स्कूलों में काफी धूमधाम के साथ मनाया बाल दिवस।
कुंडहित प्रखंड के विभन्न सरकारी एबं गैर सरकारी स्कूलों में काफी हर्ष उल्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया बाल दिवस। सिंहवाहनी प्लस टू उच्च बिद्यालय के प्रधानाचार्य मधुसूधन महतो ने बाल दिवस के अबसर पर छात्र/छात्रओं को नेहरू के जिबनी के बारे में बिस्तार से बताया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक भजहारी मंडल ने स्कुल के सभी छात्र/छात्राओं को नेहरू के मार्ग पर चलने का सलाह दिया। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने बाले छात्र/छात्राओं को कपी और कलम देकर पुरस्कार किया गया।