मृतक को देखने के लिए लगी भीड़।
✍निजाम खान
कुंडहित(जामताड़ा): कुंडहित थानांतर्गत धेनुकडीह मोड़ स्थित प्लास पेड़ पर लटकता एक युवक शव मिला।मृतक की पहचान नगरी पंचायत के सिवलीबोना गांव के 23 वर्षीय उपेन मरांडी के रूप में की गयी।बताते चले
सोमवार सुबह लोगों ने पेड़ पर लटकता शव को देखा।लोगों ने इसकी सूचना कुंडहित पुलिस को दिया।मौके पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहूंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये जामताड़ा सदर आस्पाताल भेजा।बताते चले मृतक का शव काफी गंध भी कर रहा था।लोगों की माने तो मृतक की दो दिन पहले मौत हुई है।बताते चले मृतक का पिता रुपलाल मरांडी ने कहा कि वह नाला प्रखंड के बासुडीह गांव में रहता था।मृतक के पिता ने कहा कि बासुडीह में मृतक की मौसी की बेटी की शादी हुई है।वहां बहन के घर में रहता था।वही मृतक की मां खिलोनी मरांडी ने कहा कि वह बासुडीह में बहन के घर में रहकर काम करता था।कभी बहन के घर में रहता था तो कभी जिसका काम करता उसी के घर में रहता था।परिजन ने कहा कि मृतक का दिमागी हालत भी ठीक नही था। बात-बात में गुस्सा हो जाता था।मृतक के परिजन ने कहा कि वह बासुडीह में खलीहान का काम कर शुक्रवार को वह बासुडीह से शिवलीबोना आया था।शनिवार सुबह घर से जाने के बाद से लापता था।मृतक रूपलाल का दितीय पुत्र है।
क्या कहते है पदाधिकारी:सूचना मिली थी कि धेनुकडीह मोड़ में युवक शव लटक रहा है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर आस्पाताल भेजा गया।मृतक की हत्या हुई है या आत्महत्या रिपोर्ट आने बाद ही मालूम चलेगा।अभी तत्काल यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।
निरंजन हेम्ब्रम,एएसआई,कुंडहित।