सोनीपत. केंद्र सरकार के तीन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कुंडली बॉर्डर धरना स्थल पर मंगलवार को एक और किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इसके साथ ही अभी तक तीन किसानों की मौत हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला मोहाली के गांव कंड़ाला का किसान गुरमीत सिंह (74) 11 दिन पहले कुंडली धरना स्थल पर आये थे.
वह अपने साथियों एवं गांव के किसानों के साथ फिलहाल गांव रसोई के पास ट्रैक्टर-ट्राली में रुके हुए थे. गुरमीत के गांव के जगबीर जोहल ने बताया कि मंगलवार सुबह गुरमीत सिंह स्वस्थ थे. वह सुबह उठकर घूमने के बाद वापस ट्राली में आए थे. उसके बाद उन्होंने सुबह नाश्ता भी किया था. दोपहर बाद उन्होंने अचानक सीने में दर्द की शिकायत बतायी. जिस पर उन्हें ट्राली के अंदर बिस्तर पर लेटाया गया तो वह अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई.
मामले की जानकारी कुंडली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया है. शव को पंजाब लेकर जा रहे हैं. गौरतलब है कि कुंडली धरना स्थल पर ठंड से हृदयघात के कारण यह तीसरे किसान की जान गई है. इससे पहले भी गांव बरोदा के किसान अजय की मौत हो चुकी है. एक दिन पहले ही पंजाब के जिला मोगा के गांव ंिभडर कलां के मक्खन खान की भी जान चली गई थी. जबकि आज किसान गुरमीत सिंह ने दम तोड़ दिया.