कीचड़युक्त सड़क।
बागडेहरी/जामताड़ा: बिक्रमपुर हिंगलो नदी स्थित पुल के सामने सटकी जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बदहाली की आंसू बहा रहा है।बताते चले लगभग 50 फूट मुख्य सड़क इतना जर्जर है कि पैदल तो चलना दूर की बात लाठी का सहारा लेकर पैदल चलना जवानों का मुश्किल है।दिन के उजाले में भी लोग अक्सर गिरकर घायल होते रहते है।यह सड़क इतना जरूरी सड़क है कि इसी रास्ते से पूरा दिनों भर लोग आना-जाना करते है।इसी रास्ते से लोग मुख्य रूप से लोग नदी स्नान करने व कपड़ा धोने के लिए नदी जाते।साथ ही लोग सटकी,चंद्रवाद,पश्चिम बंगाल इसी रास्ते से जाते है।पश्चिम बंगाल में व्यापार करने का यह मुख्य मार्ग है।सड़क पर न तो जनप्रतिनिधि का ध्यान है और न ही पदाधिकारी का ध्यान है।ग्रामीण इबादत खान,दिलदार खान,जुल्फीकार खान,इरफान खान,सियारूद्दीन खान,सजीर खान,मोहसीन खान,उसमान खान,ताज मोहम्मद,नेजामत खान,नुरहोसेन,नसीम खान,इमरान खान सहित आदि ग्रामीणों ने जामताड़ा उपायुक्त से शीघ्र पक्की सड़क निर्माण की मांग की है।