किसान, मजदूर और गरीबों के हितों की केंद्र सरकार ने रक्षा की है: राजेश शुक्ल
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने आज वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवम वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के द्वारा प्रवासी मजदूरों,किसानों,स्ट्रीट वेंडरों केलिये घोषित राहत पैकेज की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी,और भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया है। श्री शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार ने इस वैश्विक कोरोना संकट में सबका भरोसा जीता है साथ ही सबका ख्याल भी रखा है। ।कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में गरीब,मजदूर,किसान ,श्रमिक, उद्योग ,मध्यमवर्ग सभी की चिंता कर उनके लिए सोचने और पैकेज देने का कार्य केन्द्र सरकार ने पूरी तत्परता से किया है।
उन्होंने कहा कि आज प्रवासी मजदूरों ,किसानों,गरीबों,स्ट्रीट वेंडरों केलिये घोषित पैकेज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा साथ ही शहरी गरीब और फुटपाथ,ठेले,खोमचे से जीविकोपार्जन करनेवाले परिवार लाखों की संख्या में लाभान्वित होंगे। झारखंड में भी इसका लाभ मिलेगा।
श्री शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 3करोड़ किसानों केलिये 4लाख करोड़ के ऋण की सुबिधा उपलब्ध कराकर किसानों की दशा को सुधारने की दिशा में पहल की है।साथ ही व्याज की छूट पर सीमा को 31 मई तक बढ़ा दिया है। नाबार्ड द्वारा30 हजार करोड़ के ऋण की भी व्यवस्था किसानों केलिये सुनिश्चित की गई है।इसके लिए अतिरिक्त फसल खरीद के लिए 6700 करोड़ की सुबिधा स्वागत योग्य कदम है। सराहनीय पहल है इसका लाभ आने वाले दिनों में किसान उठा सकेंगे।
प्रवासी मजदूरों को मनरेगा स्किम से जोड़कर तुरंत रोजगार उपलब्ध कराना, शहरी मजदूरों को सस्ते किराये पर मकान उपलब्ध कराना, पीएम आवास स्किम से इसे जोड़ना,बिल्डर्स को ऐसे आवास बनाने केलिये प्रोत्साहित करना ,मजदूरों केलिये न्यूनतम वेतन का प्रावधान, नियुक्ति पत्र की व्यवस्था,सीधा नियोक्ता द्वारा नियोजन का प्रावधान, कठिन कार्यों से जुड़े श्रमिकों केलिये ई इस आई का प्रावधान ,ये सारे प्रयास साहसिक, सराहनीय और कल्याणकारी हैं।