कार्य में लापरवाही के आरोप में प्रभारी प्रधान सहायक लिपिक निलंबित
खोदावंदपुर/बेगूसराय. खोदावंदपुर प्रखंड कार्यालय के प्रभारी प्रधान सहायक उच्च वर्गीय लिपिक रामजी प्रसाद को कार्य में लापरवाही के आरोप में डीएम बेगूसराय ने निलंबित कर दिया है. साथ ही इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई के लिये आरोप पत्र गठित कर अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल के माध्यम से साक्ष्य सहित उलब्ध करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. अपने पत्रांक- 959 दिनांक 24-10-2020 के द्वारा इस आश्य की सूचना डीएम ने खोदावंदपुर बीडीओ को प्रेषित किया है. प्रेषित पत्र के आलोक में कहा गया है कि जिला कार्मिक प्रधान कोषांग के आदेश से विधानसभा निर्वाचन चुनाव 2020 को लेकर सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दिया गया है. बावजूद प्रधान सहायक रामजी प्रसाद को बीडीओ द्वारा बार- बार स्मारित करने के बावजूद भी अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हो रहे थे. जिसकी शिकायत बीडीओ ने डीएम से किया गया था.बीडीओ से प्राप्त अनुशंसा पत्र के आलोक में डीएम ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रधान लिपिक को निलंबित कर दिया गया है.