पटना: बिहार में महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे का एलान हो गया है. महागठबंधन में आरजेडी 40 में से 20 सीटों पर कांग्रेस 9 सीटों, RLSP 5 सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हम 3 सीटों पर और VIP 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन की सीटों का ऐलान करते हुए आजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पुर्वे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजद 20, कांग्रेस 9 और रालोसपा 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे. पिछले कई महीनों से वे राजद नेताओं के संपर्क में थे और रांची रिम्स में भर्ती लालू यादव से जाकर मुलाकात भी की थी. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि वे राजद में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, राजद नेता व लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वे हमारे बड़े हैं और अगर पार्टी में आना चाहे तो उनका स्वागत है.