रिपोर्ट – अब्दुल रज्जाख
जामताड़ा। कुंडहित के कुंडहित सी०एच०सी ०में समाज कल्याण विभाग शिक्षा विभाग और जनप्रतिनिधि ,वार्ड सदस्य मुखिया पंचायत समिति आदि को कम उम्र में शादी और कम उम्र में गर्भधारण गर्भधारण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण दौरान उपस्थित कुंडहित आस्पताल के प्रभारी डॉक्टर दीपशिखा रामानी, ट्रेनर विपिन कुमार सहिक अली उपस्थित थे विपिन कुमार और सहायक अली ने बाल विवाह से होने वाले कुप्रभाव के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही टीनेज प्रेगनेंसी के बारे में भी बताया और उसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया । बाल विवाह को रोका जाए और समाज की कुप्रभाव को कैसे दूर किया जाए इसके बारे में भी विस्तार रूप से जनप्रतिनिधि को जानकारी दिया गया।