रिपोर्ट:-कुणाल कुमार सुपौल बिहार।
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के -05-परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने लिए प्रशासन द्वारा निगरानी करने की है।
SDM, एस जेड हसन, ने बताया की -05-केन्द्रों पर-10-वीं की परीक्षा चल रही है।
जिसमें तीन केन्द्रों पर लड़की का सेंटर है।
वहीं दो केंद्रों पर लड़का का सेंटर है।
साथ हीं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी केंदों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस प्रशासन तैनात कर दिया गया है।
और हमलोग लगातार सभी केन्द्रों का भमण कर निगरानी कर रहे हैं।
वहीं परीक्षा केंद्रों के-500-मीटर की दूरी पर धारा-144-लागू है।
जिसमें कानून का उल्लंघन करने में-22-लोगों को पकड़ा गया है।
जिससे जुर्माना वसूला जाएगा।
साथ हीं ये भी बताया की पवित्र हृदय उच्च विद्यालय में कानून का उल्लंघन करते पकड़े गए एक छात्रा को निष्कासित किया गया।
वहीं -10-वीं परीक्षा कदाचार मुक्त कराने में SDM, एस जेड हसन, सहित- SDPO,गणपति ठाकुर, ASDM, प्रमोद कुमार, BDO, श्रीमती आशा कुमारी, CO, दिनेश प्रसाद, BPRO, रूपेश कुमार राय,SHO,संदीप कुमार सिंह, अन्य दर्जनों पुलिसबल, अधिकारी मौजूद थे।
सभी परीक्षा केंद्रों को मिलाकर पहले सिटिंग में कुल-880-छात्र एवं -1840-छात्राएं थी।
वहीं दूसरी सिटिंग में कुल- 1,777 ,-छात्राएं एवं-1,082,-छात्र का सेंटर पड़ा।
बाईट:-एस जेड हसन, SDM, त्रिवेणीगंज।