तुमाकुरु. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिर से चर्चा के केंद्र में हैं जिसमें कर्नाटक पुलिस ने हाल में केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों का विरोध करने वाले लोगों पर उनकी टिप्पणी को लेकर कंगना के विरूद्ध एक मामला दर्ज किया है. तुमाकुरु पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर यह मामला दर्ज किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वकील रमश नायक ने हाल में ट्विटर संदेश में दिये गये कंगना के पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इससे उनकी भावनाएं आहत हुई और इसके लिए अभिनेत्री के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. गौरतलब है कि कंगना ने 21 सितंबर को जारी अपने ट्वीट में कहा था कि जिन लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया था वही लोग कृषि कानूनों का विरोध कर देश में आतंक का माहौल कायम करना चाहते हैं. तुमाकुरु न्यायालय के निर्देश पर कंगना के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.