संवाददाता करमाटांड़
जामताड़ा:करमाटांड़ प्रखंड के विभिन्न इलाकों में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के युवा नेता मो0 शमीम अंसारी ने मुस्लिम समुदाय के पर्व मोहर्रम में खिलाड़ियों के बीच पार्टी के पोशाक का वितरण किया।खिलाड़ियों ने पोशाक पहनकर समीम अंसारी का शुक्रिया अदा किया एवं अपने अपने खेल का प्रदर्शन नए-नए लुभावने अंदाज में दिखाया।वही युवा नेता समीम अंसारी ने खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने के लिए इनाम भी दिया।बताते चलें की आज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जनसंपर्क अभियान चलाते हुए नावाडीह,विठरा,अलगचुवाँ, ताराबहाल आदि गांव में सैकड़ों लोग ए आई एम आई एम में शामिल हुवे। वही पार्टी के मो0 अख्तर अंसारी ने आगामी 24 सितंबर को रांची में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के होने वाले प्रोग्राम के बारे में लोगों को जानकारी दिया एवं भारी से भारी संख्या में लोगों को रांची पहुंचने की अपील की।साथ ही बताया एआई एम आई एम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रांची आ रहे हैं।मौके पर मुस्तकीम अंसारी,सद्दाम अंसारी,मुर्तजा अंसारी,ऐनुल अंसारी,वसीम अंसारी,सरफराज अंसारी,सिद्दीक अंसारी आदि मौके पर उपस्थित थे।