दिनांक 14 अगस्त 2019 को जामताड़ा समाहरणालय में स्थित एसजीएसवाई भवन में सुजल एवं स्वच्छ गांव के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी मुखिया एवं जल सहिया पंचायत स्तरीय पर अपना दायित्व को समझते हुए अपने क्षेत्र में सुजल एवं स्वच्छ गांव का प्रशिक्षण लेकर अपने गांव स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी भागीदारी दे। राज्य स्तर पर जिला समन्वयक श्रीमति रूबी कुमारी एवं श्री अनुज कुमार और कनीय अभियंता प्रशिक्षण पाकर जिला स्तर पर मुखिया एवं जल सहिया को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है ताकि घर-घर तक सप्लाई वाटर पहुंच सके । साथ ही जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने सभी ग्रामीण आबादी को सुरक्षित एवं स्थाई जल स्वच्छता सुविधा प्रदान करके गांव को सुजल एवं स्वच्छ गांव में रूपांतरित करने की परिकल्पना की है। हमारा देश संपूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त दर्जा प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। सरकार ने कई पहल करने की योजना बनाई है जिससे एसबीएम से प्राप्त लाभुकों को घरेलू पाइपलाइन कनेक्शन के माध्यम से सभी के लिए साफ एवं सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति का प्रावधान करने, ओडीएफ सत्तता एवं ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, और मल कीचड़ प्रबंधन से संबंधित वस्तुओं की जानकारी दी जा रही है। इस कार्यशाला में मुखिया, जल सहिया एवं स्वच्छता ग्राही उपस्थित थे।