आज एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि के साथ उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में धालभूम एयरपोर्ट निर्माण के प्रगति की अधतन स्थिति की समीक्षा बैठक की गई। धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को निश्चित समयावधि में पूरा करने के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के सभी स्टेकहोल्डर का सहयोग प्राप्त करने पर विस्तार से चर्चा किया गया जिससे एयरपोर्ट निर्माण को निश्चित समयावधि में पूरा किया जा सके। प्रारंभिक दौर में 72 सीट वाली बोइंग एयर के आवागमन के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है उसके पश्चात फिर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण से पूरे कोल्हान प्रमंडल के साथ ही बंगाल एवं उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उसका लाभ मिलेगा। धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का निर्माण वन विभाग की भूमि में होना है इसके लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पश्चात एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।आज के बैठक में मुख्य रुप से जमशेदपुर के माननीय सांसद विद्युत वरण महतो, माननीय विधायक रामदास सोरेन, डी एफ ओ, अपर उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।