कहा हर वक्त आपके कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
इन दिनों एम एल सी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है उम्मीदवार सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से लगातार मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।इसी कड़ी में शनिवार को राजद समर्थित एम एल सी उम्मीदवार मनोहर यादव ने भी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र, कैलेंडर, डायरी से सम्मानित करते हुए कहा कि निवर्तमान एम एल सी जिस तरह से जनप्रतिनिधियों के साथ वोट लेकर ठगने का काम किया है उससे सभी जनप्रतिनिधि भली भांति वाकिफ हैं उनको हम सिर्फ आग्रह करने आए हैं कि फिर कहीं गलत व्यक्ति को अपना मत देकर छः साल तक नहीं पचतावें।हम भरोसा दिलाते हैं कि हम आपके प्रखंड, पंचायत, व गांव के विकास के लिए आपके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन में आपके कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करूंगा।मौके पर साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललन यादव, राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, शिवशंकर यादव,अर्जुन यादव, उमाशंकर यादव, सुबोध यादव, सूरज यादव, रामप्रीत कुमार, शंभु कुमार चौरसिया,रामदास,अकलू, वचनदेव,शुभम,समेत प्रखंड के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।