एक सौ लोगो को मिला मोदी आहार:पवन अग्रवाल जमशेदपुर,10 मई, भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना महामारी में जरूरतमंदों तथा गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगो के बीच मोदी आहार का वितरण करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में फौजा बगान बरीडीह और रामाधीन बगान में काफी संख्या में लोगो को मोदी आहार के रूप में खाद्य साम्रगी का वितरण किया गया। इस अक़्सर पर पवन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मुख्य्मंत्री रघुबर दास के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनहित के आलोक में सेवा का कार्यो को लगातार जारी रखे हुए है। फोन के माध्यम से भी कोई लोग संर्पक करते है जिसमे कई माध्यम वर्ग के लोग भी शामिल है ऐसे लोगो के घरों में मोदी आहार पहुँचाया जा रहा है। पवन के अनुसार संकल्प है कि कोई भूखा न रहे, हर जरूरतमंद तक किसी न किसी रूप में पहुँच कर सेवा किया जाए। सेवा कार्य मे मोदी आहार के वितरण में सामाजिक संगठनों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे है। इस अवसर पर संजीव सिंह,आपु दादा,वीरेंद्र सिंह,देवबचन कुमार,बोलटू सरकार, सुमन कुमार की मुख्य भूमिका थी।