Nizam Khan
कल दिनांक 06.03.2020 संध्या को उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक जामताड़ा श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा मनरेगा योजना में पंजीकृत भेंडरो के साथ समीक्षा बैठक किया गया।
उपविकास आयुक्त के द्वारा कुल छह प्रखंडों के पंजीकृत मनरेगा भेंडरो से सामग्री आपूर्ति तथा रॉयल्टी जीएसटी तथा अन्य कर से संबंधित बारी बारी से भेंडरो से जानकारी लिया गया, तथा लाभुक से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय गुणवत्ता मूलक सामग्री आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त के निदेश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा सभी मनरेगा भेंडरो को लघु खनिज के नियत लगान की दर तथा लघु खनिज के स्वामित्व की दर तथा माइनिंग रूल्स के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ।
सभी मनरेगा में पंजीकृत भेंडरो को खनन नियम के आधार पर प्रत्येक वेंडर को आधार कार्ड ,Gst प्रमाणपत्र पैन कार्ड तथा 25000 रुपये आवेदन शुल्क के साथ खनन विभाग में पंजीकृत होने का निदेश दिया गया।
अंत मे उपविकास आयुक्त के द्वारा सभी पंजीकृत भेंडरो को मनरेगा प्रावधान के अनुरूप तथा माइनिंग रूल्स के दिशा निदेशों का अनुपालन करते हुए सामग्री आपूर्ति करने का निदेश दिया गया।
सभी कनीय अभियंता को अपूर्ण योजना को पूर्ण करने,स्थल निरीक्षण के उपरांत योजना का प्राक्कलन बनाने का निदेश दिया गया।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मानव दिवस बढ़ाने तथा सभी ग्राम में जलसंचयन से सम्बंधित योजनाओ को क्रियान्वित कराने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिला खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान,प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित गिरिबर मिंज, नाला सुनील प्रजापति,करमाटांड़ पल्लवी सिन्हा,फतेहपुर मुकेश बाउरी, सहायक अभियंता निखिल साहा, कुमार अनुराग,सभी कनीय अभियंता, सहायक बिपुल कुमार सिन्हा उपस्थित थे।