उपायुक्त गणेश कुमार।
✍निजाम खान
जामताड़ा: उपायुक्त गणेश कुमार के द्वारा समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के निम्न वर्गीय लिपिक 50 पद, उच्च वर्गीय लिपिक 33 पद, प्रधान लिपिक 22 पद, कार्यालय अधीक्षक 6 पद, प्रत्येक समाहरणालय में प्रशासी अधिकारी का मात्र एक पद रहेगा, जो कार्यालय अधीक्षक के बल के अंतर्गत होगा ( 06- 01 एक पद प्रशासी अधिकारी शेष पांच पद कार्यालय अधीक्षक), प्रशासी अधिकारी-01 पद कुल-111 पदों का आवश्यकता आधारित कोटीवार पदों का उत्क्रमित करते हुए कार्यालयवार चिन्हितीकरण/ अनुमान्यता करने का सर्व समिति से स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त द्वारा लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों को दुर्गा पूजा के उपलक्ष में प्रोन्नति प्रदान कर उपहार दिया गया।मालूम हो समाहरणालय संवर्ग कर्मियों का प्रोन्नति लंबी अवधी से लंबित था जो कि वर्तमान उपायुक्त श्री गणेश कुमार के द्वारा प्रोन्नति प्रदान की गई। प्रोन्नति मिलने के बाद सभी समाहरणालय संवर्ग कर्मी काफी खुश हैं एवं उपायुक्त गणेश कुमार को कर्मियों द्वारा बधाई दी गई। इसमें स्थापना उप समाहर्ता श्रीमति कंचन कुमारी भदोलिया एवं अन्य सभी स्थापना कर्मी, पदाधिकारियों का काफी योगदान रहा।