*स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में*
*आज दिनांक 08-11-2019 को जामताड़ा के इंदिरा चौक पर हस्ताक्षर अभियान का शुरुआत उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार द्वारा किया गया*
हस्ताक्षर अभियान का मकसद अधिक से अधिक लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरूक करना है।लोग आगे आएं खुद भी वोट करें और दूसरों को भी वोट देने के लिए जागरूक करें।
हस्ताक्षर अभियान को लेकर आमजनों से लेकर अधिकारियों तक काफी उत्साह दिखा। लोगों के बीच हस्ताक्षर को लेकर होड़ मची हुयी थी।
मौके पर उपायुक्त द्वारा वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मतदान करने के फायदे की बात बतायी गई। साथ ही उनसे मतदान करने एवं अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करने की अपील की।
हस्ताक्षर अभियान जिला प्रशासन जामताड़ा की ओर से आयोजित किया गया जिसमें जिले के
*पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुधीर कुमार, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार ने भी किए हस्ताक्षर*
पदाधिकारियों के अलावा समाहरणालय कर्मियों, मीडिया कर्मियों सहित आम नागरिकों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान में बढ चढकर भाग लिया गया।